कतरास । आज सिजुआ के मोदीडीह में 15 दिनों से पीट वाटर का पानी सफलाई बंद होने से सिजुआ दो नंबर के ग्रामीण पानी के लिए हल्कन है इसको लेकर आज ग्रामीणों ने मोदीडीह 7-8 खदान के सामने जनता मजदूर संघ ( कुंती गुट ) युवा नेता सह समाजसेवी सीरिया भुइयां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । बताया जाता है कि 15 दिन पहले कोलियरी में पानी का मोटर का केबुल चोरो ने काट लिया था जिससे पानी सफलाई बंद हो गया था। प्रदर्शन में विक्की कुमार, सूरज कुमार, सोनी देवी, सविता देवी, गुलशन भुईया, गुड़िया देवी, मंजू देवी, दुर्गा देवी, जोधन कुमार, प्रकाश भुइयां, बिनोद कुमार, दिलीप भुईयां, मनोहर भुईयां,आदि दर्जनाधिक महिलाएं व पुरूष शामिल थे।
