रफ्तार का कहर…

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के इचाक करियातपुर रोड में हदारी गांव के पास सोमवार को देर रात हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 12 बजे करियातपुर गांव निवासी रौशन कुमार (25) पिता केशर साव, रवि कुमार (24) पिता सुनिल साव और आकाश कुमार (23) पिता सुनील कुमार साव तीनों हजारी बाग से देर रात अपनी बुलेट (जेएच 02 एवाय 2732)से वापस अपने घर लौट रहे थे। हदारी गांव में विपरित दिशा से आ रहे एक टोटो से बुलेट की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे बुलेट और टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना में रौशन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार रवि और आकाश तथा टोटो में सवार दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। टोटो सवार दो व्यक्ति का पैर टूट गया, जबकि रवि और आकाश के पैर और सर पर गंभीर चोट लगी। मौके पर पेट्रोलिंग में निकली इचाक पुलिस की रात्रि गशती दल पहुंची। जिसमें सवार थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआई साकेश सिंह, राधेश्याम, विनायक पाण्डेय सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों को बेहतर ईलाज के लिए तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। तथा क्षतिग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया। डॉक्टरों ने टोटो सवार गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

इधर मृतक रौशन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। शव के गांव आते ही परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। रौशन की पत्नी शिवानी देवी, भाई मुकेश कुमार, रिंकु कुमार समेत पुरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *