निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । नाला एस डी पी ओ ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज से झारखंड के रास्ते दार्जलिंग जा रहें तीन ट्रक अवैध कोयला पकड़ा है। जिसमें लगभग 135 टन कोयला है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर एस डी पी ओ नाला मनोज कुमार झा ने की है। कार्रवाई कुण्डहीत थाना के बरमसिया मोड़ पर हुई है। जिससे कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। वहीं नाला और कुण्डहीत में चरमराई पुलिस व्यवस्था का भी खुलासा हुआ है। एसडीपीओ के कार्रवाई में सीतल मंडल का ट्रक सं WB37D 5603, उज्जल मंडल का ट्रक संख्या WB37D 6349 और संजीव कुमार त्रिपाठी का ट्रक संख्या UP53ET 1519 जप्त किया गया है।

दरअसल एक अरसे से नाला और कुण्डहीत स्टेट हाईवे अवैध कोयला तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है। जिसपर एसडीपीओ का हथौड़ा चला है। इनके एक्शन से नाला और कुण्डहीत के थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक संदेह के घेरे में है। जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी के मौन स्वीकृति से पुलिस विभाग स्तब्ध है। जिसे लेकर एसडीपीओ और एसपी ने थानेदार और इंस्पेक्टर को जबरदस्त फटकार लगाई है। जानकार बता रहें हैं कि दुर्गा पूजा के समय से यह अवैध धंधा चल रहा था। इसमें पश्चिम बंगाल के थाना बाराबनी जिला पश्चिम वर्धमान के कपिस्टा के दिनू और सुशांत सहित तीन कोयला तस्करों की संलिप्तता संदेह के घेरे में है।

इन सभी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने के लिए साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है। वावजूद इसपर कोई भी पुलिस पदाधिकारी बोलने से कन्नी काट रहें हैं। हम आपको बताते चलें कि पिछले सात वर्षों में कोयला समन्धित लगभग शत प्रतिशत मामला माननीय कोर्ट में साक्ष्य के अभाव में रद्द हुआ है। जो कोयला पर पुलिस कार्रवाई को आईना दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *