झरिया । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान झरिया के राजा तालाब, 4 नंबर श्री श्री मां मंगला चंडी प्रांगण में स्थित छठ घाट व आनंद भवन आदि घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं कुछ छठ व्रतियों ने घर में ही जलकुंड बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया । भारी संख्या जुटे श्रद्धालुओं ने झरिया के राजा तालाब में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। इस दौरान छठ घाट की छटा देखते ही बन रही थी । छठ व्रतियों के साथ-साथ उनके परिजन भी छठ पर्व को लेकर काफी उत्साहित थे । वहीं पूरे कोयलांचल में लगे लाइट देखते बन रही थी, क्षेत्र में लगे लाइटिनिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा । वही सड़कों व छठ घाटों को छठ व्रतियों के लिए बिल्कुल साफ सुथरा कर दिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *