धनबाद । साइबर ठग अब अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, शुक्रवार को इसका ताजा मामला धनबाद से सामने आया है जहां धनबाद जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह का फोटो लगाकर कोई फर्जी व्यक्ति अधिकारियों एवं लोगों को उपहार, कूपन, गिफ्ट इत्यादि प्राप्त होने का फर्जी संदेश भेज रहा है।
उक्त फर्जी व्यक्ति मोबाइल नंबर 7249402773 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को ऐसे फर्जी संदेश भेज रहा है। लोगों को झांसे में लेने के लिए फर्जी व्यक्ति ने व्हाट्सएप के डीपी में उपायुक्त का फोटो लगा रखा है।
जब उपायुक्त को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी लोगों को सावधान किया है। साथ ही अपील की है कि लोग ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचें। किसी भी परिस्थिति में फर्जी व्यक्ति के झांसे में नहीं आए। उक्त नंबर का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए।