गोविंदपुर । धनबाद रोड अवस्थित सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप गाय देहरा में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार देर रात गोली चलाई पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेश पासवान को लगी गोली अस्पताल में दाखिल कराया गया है घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और पुलिस टीम ने धनबाद रोड समेत आसपास के इलाकों में छानबीन की परंतु अपराधियों का पता नहीं चल पाया यह पेट्रोल पंप अमरपुर निवासी गुलाम कादिर की है इस पंप में वर्ष 2020 के दिसंबर में भी गोलीबारी हुई थी ।
इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था इस गोलीबारी में अमन सिंह गिरोह का नाम सामने आया था और पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । रंगदारी के लिए गोलीबारी की बात सामने आई थी पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर लिया था । इसके बाद आज दूसरी बार गोलीबारी की घटना हुई बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी करीब 1 घंटे से मटरगश्ती कर रहे थे वह किसी के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे परंतु कोई सामने नहीं आया इसके बाद पंप के कर्मी राजेश पासवान ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो उस पर गोली चला कर वह भाग निकले ।