कतरास । जिले में अवैध कोयला कारोबार इन दिनों अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिसमें आए दिन गोली और बम चलने जैसी घटनाएं होती रहती है। वहीं कई स्थानों पर चाल धंसने जैसी घटना भी होती रहती है। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत भी सुनने को मिलती रहती है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद 4 नंबर शिव मंदिर के पास अवैध कोयला उठाव को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें दो युवक मुकेश यादव एवं सुशील यादव को गोली लगी है। वही एक महिला मुनिया देवी का सर फटा है।
जिसके बाद तीनों घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायलों का कहना है कि कतरास के छाताबाद में अवैध कोयला उठाव को लेकर अक्सर तनाव बना रहता है। वहां कोयला उठाव को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता है। जिसमें गुरुवार की सुबह राजेश नामक व्यक्ति अपने बेटे तथा अन्य 10 व्यक्तियों को साथ लेकर सड़क पर पहुंचा और वहां पर मुकेश यादव तथा सुशील यादव के ऊपर गोली चला दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए है।
वहीं मुनिया देवी को भी पीट कर घायल कर दिया। जिससे उनका सर फट गया। इस संबंध में घायलों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध कोयला उठाव का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। जिसे लेकर वह लोग भी अवैध कोयला उठाव के कारोबार का धंधा करने की कोशिश में लगे रहते हैं। परंतु वहां पहले से काबिज़ राजेश तथा उसका पुत्र किसी दूसरे पक्ष को अवैध कोयला उठाव करने से रोकता है, विरोध करने पर उसे गोली मारी जाती है।