निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले की हृदय स्थल जामताड़ा बस स्टैंड जहाँ प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। इसी हृदय स्थल में अनुज्ञप्ति प्रदत अंग्रेजी शराब की दुकान रबिन्द्र कुमार के नाम से अलॉट है। जहाँ आज गॉड फादर की बियर एक्सपायरी बेची जा रही है। एक ग्राहक केन बियर की खरीदा कीमत भी अदा कर दिया। जिसके बाद ग्राहक ने उसमें एक्सपायरी दिनांक देखा जिसमें 22 फरवरी 2022 था। जिसके बाद ग्राहक ने हंगामा कर दिया। दुकानदार पर एक्सपायरी बियर बेचकर जान लेने की बात कह दिया। यहाँ सवाल भी उठता है की किस प्रकार से उत्पाद विभाग जामताड़ा जिले काम कर रहे हैं।

एक्सपायरी बियर को पिछले दो माह से बेची जा रही है। वहीं कोई भी शराब कंपनी शराब पर छूट नही देती है लेकिन इस शराब की दुकान में एक बोर्ड लगाकर शराब में भारी छूट दे रहे हैं वहीं यह एक संगीन अपराध है। ग्राहकों को शराब की खरीदारी पर किसी तरह का कोई बिल स्लिप नही दिया जाता हैं। दुकानदार से जब एक्सपायरी बियर बेचे जाने की बात कही तो चुप्पी साध ली वहीं बिल स्लिप नही देने की बात पर कहा की बिल छपने दिया गया है। उत्पाद विभाग के एस आई को किशोर कुमार को मामले की जानकारी मिली तो शराब दुकान जाँच करने पहुंचे। इस संबंध में किशोर कुमार ने बताया की दुकान में जाकर जाँच कर रहें जिसमें नियम संगत करवाई करेंगे। उन्होंने कहा की किसी भी तरह का एक्सपायरी शराब नही बेचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *