कुमार अजय
कतरास । आदिवासी बाहुल गांव तिलाताड़ बस्ती में शुक्रवार की सुबह तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव और
उत्पाद पुलिस ने सयुक्त रूप से कुंदन कुमार कौशल, राहुल कुमार के नेतृत्व ने तिलाटांड तेतुलमारी में अवैध शराब की छापेमारी की। जिसमे करीब हजारों लीटर नष्ट की गई।इस इलाके से बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब की तस्करी की जाती है।करवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मचा।