रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोर्रा थाना क्षेत्र के गिरजा नगर स्थित एक आवास पर छापेमारी की जिसमें ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ तीन युवक गिरफ्तार किए गए । गुप्त सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया । छापेमारी के दौरान ब्राउन शुगर एवं सामान बरामद किया गया । तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में कुर्रा थाना कांड संख्या 215/ 22 दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
नशे के व्यापार से जुड़े मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । गिरफ्तार युवकों में शुभम कश्यप उर्फ कालू उम्र लगभग 22 वर्ष, अभिषेक सिन्हा उम्र 22 वर्ष, लव प्रसाद उम्र लगभग 23 वर्ष है । जप्त सामान ब्राउन शुगर छोटा प्लास्टिक के पुड़िया में 10 ग्राम एवं 39 पुड़िया में कुल 10 ग्राम ( कुल 20 ग्राम ) ब्राउन शुगर, मोबाइल 6, सिल्वर एक, चाकू दो, एटीएम कार्ड 4 बरामद हुआ ।