बोकारो । उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान बरामद किया है । बोकारो के बालीडीह क्षेत्र के बंद क्रेशर में छापेमारी की गई । बंद क्रेशर के कमरे से 750 पेटी अवैध विदेशी शराब, लगभग 450 लीटर शराब बनाने वाला स्प्रिट, प्लास्टिक की खाली बोतल, 10 हजार ढक्कन, रेपर और अवैध शराब बनाने वाला कैरेमल बरामद ।
क्रेशर मालिक को भी किया गया गिरफ्तार । एक स्कॉर्पियो भी किया गया है जब्त । ओन्ली फोर सेल हिमाचल प्रदेश का जब्त शराब को बिहार में खपाने की थी तैयारी । अवैध शराब का हो रहा था निर्माण । सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर ने दी जानकारी ।