झरिया । किड्स गार्डन झरिया के पास स्थित काली मंदिर से विगत माह 30 किलो पीतल का बर्तन चोरी हो गया था। इन बर्तनों से मां का भोग बनाया एवं चढ़ाया जाता था। बर्तन चोरी होने से पुजारी परिवार की परेशानी बढ़ गई थी। भोग बनाने एवं अर्पित करने में हो रही परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंत्री सौरभ शर्मा एवं सुजल ने अन्य लोगों से संपर्क कर कोष संग्रह कर पीतल के बर्तन खरीदे। उक्त बर्तन मंदिर के पुजारी राहुल बाबा को सौंप दिया ताकि भोग बनाने एवं अर्पित करने में परेशानी नहीं हो।