निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । समाहरणालय रोड में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने गीतांजलि अस्पताल का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं अस्पताल के संचालक को उन्होंने निर्देश दिया कि जामताड़ा जिला पिछड़ा क्षेत्र है यहां सुविधा का बेहतर इंतजाम नहीं है। इसलिए आप बेहतर सुविधा दें साथ ही ऐसा प्रयास हो कि कोई भी गरीब अगर आपके अस्पताल में इलाज कराने आते हैं तो वे इलाज करा कर जाए ,पैसा उसके इलाज में बाधक नहीं बनना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा अस्पताल के संचालन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्तर पर नियुक्त चिकित्सक लंबी पढ़ाई के लिए बाहर निकल जा रहे हैं। जिस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है। यही नहीं उन्होंने कहा कि अब झारखंड में भी मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो गया है और आने वाले 5 साल में चिकित्सक की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी इसलिए तत्काल निजी नर्सिंग होम की जिम्मेदारी है कि वह मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा दें।
