निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । साइबर पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं वावजूद करमाटांड़, नारायणपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध को छोड़ने का नाम नही ले रहे हैं। इसी क्रम में एस पी जामताड़ा मनोज स्वर्गियारी को एक गुप्त सूचना मिली कि देवघर जिले से आकर कुछ साइबर अपराधी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ईदगाह मोड़ तालाब किनारे बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है। जिसके बाद एस पी मनोज स्वर्गियारी ने इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उक्त स्थान में छापेमारी की जहाँ से साइबर पुलिस को तीन अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली वहीं तीन अपराधी भागने में कामयाब हो गये।

वहीं नार्थ दिल्ली साइबर थाना में मुरसिन अंसारी के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है। जिसमें मुरसिन अंसारी ने राजेश शर्मा नामक एक व्यक्ति से ढाई लाख ठगने का आरोप है। इसी मामले को लेकर साथ दिल्ली पुलिस जामताड़ा पहुंची हुई है। बीती रात जामताड़ा साइबर पुलिस और  दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट छापेमारी ईदगाह मोड़ में किया जहाँ से मुरसिद अंसारी को गिरफ्तार करने में सफल हुवे। साइबर थाना में डी एस पी मजरुल हौदा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ईदगाह में छापेमारी किया गया जहां से तीन साइबर अपराधियों क्रमशः मुस्तकीम अंसारी 20 वर्ष पिता नईम अंसारी, अहद अंसारी 27 वर्ष पिता मजीद अंसारी, रुस्तम अंसारी 25 वर्ष पिता शेखाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है तीनों ग्राम उधोडीह मारगोमुण्डा थाना जिला देवघर का रहने वाला है। वहीं तीन साइबर अपराधी क्रमशः उस्मान अंसारी पिता नसरुद्दीन अंसारी, जमील अंसारी पिता मुस्तफा मियां, इस्तियाक अंसारी पिता गुल मोहम्मद तीनों फरार हो गया तीनों उधोडीह थाना मारगोमुण्डा देवघर जिले का है।

सभी के विरुद्ध आई टी एक्ट व साइबर मामले के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। वहीं एक दिल्ली पुलिस के साथ ज्वाइंट छापेमारी किया जिसमें एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। मजरुल हौदा ने बताया की यह सभी अपराधी क्रेडिट कार्ड, कुरियर सर्विसेज के नाम से ठगी करते हैं। इनलोगों के वास से आठ मोबाइल, 15 सिमकार्ड बरामद हुआ है। वहीं नार्थ दिल्ली साइबर थाना के एस आई अमित मल्लिक ने बताया की करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरसिद अंसारी के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है। जिसमें मुरसिन अंसारी ने राजेश शर्मा नामक एक व्यक्ति से ढाई लाख ठगने का आरोप है।

इसी मामले को लेकर साथ दिल्ली पुलिस जामताड़ा पहुंची हुई है। बीती रात जामताड़ा साइबर पुलिस और  दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट छापेमारी ईदगाह मोड़ में किया जहाँ से मुरसिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रिमांड में लेकर दिल्ली लेकर जायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *