झरिया । श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, डुमरी नंबर 4 में हनुमान जयंती के अवसर पर जागरण आज भंडारा का आयोजन किया गया है । इस दौरान हनुमान जी के जन्म उत्सव पर सुबह की शुरुआत पूजा- पाठ से शुरुआत किया गया । साथ ही रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया । इस दौरान हनुमान जी के भजनों के साथ जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से सारा क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्य तैयारियों में जोरों शोरों से लगे हुए रहे। साथ ही भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया ।
भंडारा में लगभग 3 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने मंदिर परिषद पहुंचे हैं । जागरण मे स्थानीय लोगों सहित झरिया धनबाद के भी श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे और भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया । वही कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनील सांवरिया, मनोज सांवरिया, शिवचरण शर्मा, मधु अग्रवाल सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों का काफी सराहनीय योगदान रहा या ।
सभी कोयलांचल वासियों के लिए की मंगल कामना : रागिनी सिंह ,,,,,
वही मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मंदिर परिसर पहुंची और हनुमान जी से कोयलांचल वासियों के सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगल कामना की ।
पिछले 2 वर्षों में कोरोना के प्रकोप के कारण मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव पर किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था । वहीं इस बार कोरोना से राहत मिलने पर जागरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया ।
सन 1930 में हुई थी मंदिर की स्थापना,,,,
सन 1930 में सांवरिया परिवार के पूर्वजों द्वारा मंदिर की स्थापना की गई थी । वहीं कुछ वर्षों पूर्व सांवरिया परिवार सदस्यों के द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और मंदिर को एक भव्य रुप दिया गया ।