निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज जन संघर्ष मंच जामताड़ा के तत्वाधान में जामताड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर धरना का आयोजन संपन्न हुआ। बी क्लास रैयती जमीन पर वर्षों से दुकान एवं घर बनाकर रह रहे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, नौजवान एवं पीड़ित रैयतधारी नगरवासी समाज कल्याण समिति परिसर पहुंचे तत्पश्चात रेलवे स्टेशन जामताड़ा तक आयोजित महाजुलूस में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लोकप्रिय भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील हांसदा उपस्थित थे।
मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा 15 दिन पूर्व हम लोगों ने जन संघर्ष मंच के माध्यम से रेलवे द्वारा जबरन बी क्लास रेयती जमीन पर अवैध रूप से अधिग्रहण करने के विरोध में जामताड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे, कोलकाता एवं मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल के नाम से आवेदन दिया था जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बी क्लास रैयती जमीन पर रेलवे द्वारा जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है, दुकान एवं का घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है, जो असल में बी क्लास रैयती जमीन रेलवे की नहीं है।
बिहार एक्विजिशन मैनुअल, बिहार लैंड एक्विजिशन 1894, बिहार एंड उड़ीसा लैंड एक्विजिशन 1928, एसपीटी एक्ट एवं गैंजर रिपोर्ट मैं भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बी क्लास जमीन रेलवे की नहीं है, इन सभी तथ्यों को संलग्न कर रेलवे को आवेदन दिया गया है। आवेदन के उपरांत भी रेलवे अपने अवैध कार्य को नहीं रोक रही जिसके कारण आज मजबूरन महाधरना देना पड़ा। महाधरना के माध्यम से जन संघर्ष मंच ने आगामी 1 सप्ताह के अंदर रेलवे से बी क्लास भूमि से संबंधित वैध कागजात उपलब्ध कराने की मांग की है ।
जब तक वैध कागजात रैयतधारी नगरवासियों को उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक रेलवे द्वारा किया जा रहा अवैध कार्य बाधित रखने का मांग किया गया। रेलवे बी क्लास भूमि से संबंधित वैध कागजात के माध्यम से अवगत कराएं कि बी क्लास जमीन रेलवे की है। वरना अंतिम चेतावनी देते हुए कहा अगर रेलवे द्वारा 1 सप्ताह के अंदर वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराया जाता तो 1 सप्ताह के उपरांत हजारों की संख्या में नगरवासी रेलवे का चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे।
मौके में देवासीश सर्खेल, शहजाद उल हक, सोमनाथ सिंह, सुकुमार सरखेल, मुस्ताक अंसारी, गौरी शंकर राय, संजय मंडल, टोपी मंडल, कमलेश मंडल, गफूर अंसारी, मदन वर्मा, गोउर बावरी, चंडीदास भंडारी, सुनील बावरी, अजय सिंह, अरविंद साह, निलेश कुमार, भुवन चंद्र धीवर के अलावा काफी संख्या में चौधरी गण आम नागरिक गण उपस्थित थे।