निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । शिक्षित होकर संगठित होने से ही समाज आगे बढ़ेगा। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक ने रविवार को चितरंजन के सिमजोड़ी स्थित कमिटी हॉल में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह को संबोधित करने के दौरान उपस्थित लोगों से कहा। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षित नहीं होंगे समाज आगे नहीं बढ़ेगा। समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित होने के बाद संगठित रहकर एकजुटता दिखाएं। यही आगे बढ़ने का सही तरीका है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र नाथ बैठा ,प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन राम, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू रजक के अलावे अन्य लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा जिला कमेटी की ओर से किया गया था। जहां मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष शंकर रजक, अध्यक्ष लक्ष्मी रजक, हलेश्वर रजक, कमलेश रजक के अलावा काफी संख्या में इस समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।