निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जन संघर्ष मंच जामताड़ा के तत्वाधान में आज 12 सितंबर, सोमवार को सुबह 9:00 बजे एक महाधरना का आयोजन किया गया है। इस विषय पर नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने नगर वासियों को भारी संख्या में महाधरना में उपस्थित होने का संदेश दिया। जन संघर्ष मंच के निर्देशानुसार धरना के पुर्व समाज कल्याण परिसर से वीर कुँवर सिंह चौक, जेबीसी स्कूल होते हुए रेलवे स्टेशन तक महा जुलूस कर स्टेशन डाउन प्लेटफॉर्म स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया जाएगा। जन संघर्ष मंच के माध्यम से रेलवे को आवेदन स्वरूप अंतिम चेतावनी दी गई है।
मांग पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बी क्लास रैयती जमीन पर रेलवे प्रशासन द्वारा जबरन बाउंड्री वॉल बनाने के लिए पिलर गाड़ा जा रहा है। दुकान एवं घर खाली करने का विज्ञप्ति भी जारी किया जा रहा है। जिसे रोकने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के लिए जन संघर्ष मंच द्वारा 15 दिन पुर्व रेलवे को आवेदन दी गई थी। अगर 15 दिनों के अंदर रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो जन संघर्ष मंच हजारों की संख्या में महिला पुरुष रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर महाधरना का आयोजन करने पर बाध्य होगी। उन्होंने कहा आवेदन देने के पश्चात भी रेलवे द्वारा बी क्लास रैयती जमीन पर जबरन बाउंड्री वॉल बनाना बंद नहीं किया गया।
जन संघर्ष मंच 12 सितंबर, सोमवार सुबह 9:00 बजे रेलवे स्टेशन डाउन प्लेटफॉर्म स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना का आयोजन करने जा रही है।
अगर रेलवे आगामी महाधरना के बाद भी अवैध कार्य को नहीं रोकती है तो आगामी महाधरना के एक सप्ताह के अंदर हजारों की संख्या में जन संघर्ष मंच द्वारा रेलवे का चक्का जाम भी किया जाएगा।