धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के बैलगाड़िया के शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने अपने कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक युवक का नाम बादल कुमार गुप्ता बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि युवक ने शुक्रवार की दोपहर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद जब परिजनों को शक हुआ तब स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसने का प्रयाश किया। जिसके बाद लोगों ने युवक को फंदे से झूलता देख उसे फंदे से उतारकर आनन फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा .