रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग /इचाक । अखण्ड सौभाग्य और परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर सुहागिनों ने पारंपरिक रूप से हरितालीका व्रत तीज धूमधाम से मनाया। पूजा को लेकर महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया, वहीं दिनभर बाजार भी गुलजार रहा। पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिने दिनभर निर्जला उपवास पर रहीं। दोपहर बाद सोलह श्रृंगार कर महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित होकर तथा भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को केले के पत्ते पर रखकर तथा फल, पुष्प, धुप, दीप व नैवेद्य के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया, शिव विवाह की कथा सुनी। तद्नोपरांत महा आरती और भजन गाया गया।
महिलाएं रात भर जगरना कर मंगल गीत गए। इस दौरान प्रखंड के बुढ़िया माता मंदिर स्थित शिवालय, बनासटांड, भगवती मठ, भैरो मठ, करियातपुर, मंगुरा, मोकतमा, जलौंध, दरिया समेत कई शिवालयों में पूजा अर्चना की गई।