निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा है। वहीं साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम इंद्र कुमार मंडल बताया गया है, जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है। दिल्ली पुलिस के द्वारा जहां दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। वहीं जामताड़ा आई मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर को पकड़ा है।
इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराध के आरोप में जामताड़ा महिला कॉलेज के प्रोफेसर काली घोष को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश की इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी नेहला ने कैमरे के सामने कुछ बोलना नहीं चाहा. लेकिन इंदौर पुलिस के अनुसार उज्जैन में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी के खाते से निवेश के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गयी है. जिसे लेकर इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। इंदौर पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के क्रम में 5 साइबर अपराधी पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं।
इस अनुसंधान के आलोक में जामताड़ा के काली घोष नामक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया कि 23 लाख ठगी के मामले में 4 लाख 75 हजार रुपए का लेनदेन प्रोफेसर काली घोष के खाते से किया गया है।
मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य प्रदेश इंदौर की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर प्रोफेसर को अपने साथ ले गयी है। जबकि दिल्ली पुलिस बाकी साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा में ही कैंप कर रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर खुलासा होना बाकी है। दिल्ली पुलिस के एसीपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि फिलहाल दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है।
बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है और अनुसंधान जारी है, जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में जिला में कैंप कर रही है।