अजय कुमार जीतू
कतरास । सहारा इंडिया समूह द्वारा पिछले 5 वर्षों से जमा कर्ताओं की जमा पूंजी एवं सहारा इंडिया में कार्यरत अभिकर्ताओं का भुगतान नहीं किये जाने के खिलाफ सोमवार को कतरास सहारा कार्यालय के सामने संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सहारा इंडिया पर कई गंभीर आरोप लगाये.श्री कुशवाहा सहारा समूह के खिलाफ मांगो के समर्थन में 2 सितंबर को रांची राजभवन में आयोजित धरना प्रदर्शन तथा 7 सितंबर को रणधीर वर्मा चौक में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की.
उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि सहारा इंडिया पिछले 5 वर्षों से भुगतान नहीं कर रहा है जिससे जमाकर्ता और अभिकर्ता परेशान हैं.अब तक 1000 से ज्यादा एजेंट आत्महत्या कर चुके हैं.श्री कुशवाहा ने आम लोगों से भी इस आंदोलन में सहयोग की अपील की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, जिला अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार खंडेलवाल, जिला संयुक्त सचिव ललित कुमार साव, भरत प्रसाद केसरी,नीरज झा, रूपेश सिंह, रंजीत सिंह, सुनील कुमार सोनी, नंदा साव,अजय शर्मा,वीरेंद्र पांडे, दिलीप राय, राजेश केसरी, गोवर्धन खत्री, सत्यदेव चौधरी, जगरनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।