धनबाद । कोयलांचल में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू हो गई है। मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को आकार देने में जुटे हुए हैं। गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू हो रही है। विघ्नहर्ता के आकर्षक मूर्ति की बुकिंग समितियों ने अभी से कराना शुरू कर दी है। छोटे-छोटे गणेश की मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है।
तेलीपाड़ा के मूर्तिकार तनमय पाल ने News365.in को बताया कि इस वर्ष महंगाई का असर गणेशजी की मूर्ति पर भी पड़ने लगा है। यहां मिट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वहीं मूर्ति निर्माण में सहायक अन्य सामग्री के दाम में भी वृद्वि के चलते गणेश जी की प्रतिमा की कीमत इस साल बढ़ गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी मूर्तियां ईको फ्रेंडली हैं। इन्हें गंगा की मिट्टी से तैयार किया गया है। मूर्तियों को रंगने के लिए प्राकृतिक रंगों का भी इस्तेमाल किया जाता है, ताकि विसर्जन के बाद तालाब और नदी का पानी दूषित न हो।
मूर्ति बनाते समय पहले रेत और घास वाली मिट्टी लगाई जाती है, फिर दूसरी परत बेले मिट्टी की होती है। अंत में अटेल मिट्टी की परत लगाई जाती है।