निशिकान्त मिस्त्री
जिला नियोजनालय, जामताड़ा में 07 दिवसीय सॉफ्ट स्किल सह पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न; नियोजनालय में निबंधित 35 बेरोजगार युवक युवतियों को मिला निःशुल्क प्रशिक्षण
प्रशिक्षण से मिले आत्मविश्वास से युवक युवतियों अपने भविष्य को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं
जामताड़ा । आज दिनांक 28.08.2022 को जिला नियोजनालय, जामताड़ा चल रहे सात दिवसीय सॉफ्ट स्किल सह पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला नियोजनालय एवं महिंद्रा प्राइड क्लास के नंदी फाउंडेशन के सौजन्य से प्रशिक्षकों के द्वारा लाइफ स्किल, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल सहित आज के आधुनिकता वाले जीवन शैली से संबंधित अन्य आवश्यक स्किल से संबंधित विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिले के नियोजनालय में निबंधित कुल 35 बेरोजगार युवक युवतियों को दिनांक 22 अगस्त से दिनांक 28 अगस्त 2022 तक सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वहीं प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकली भी रोचक उदाहरण और क्रियाकलाप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक युवती भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से मिले आत्मविश्वास से जीवन की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने इस मौके पर सभी प्रशिक्षु युवक युवतियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रशिक्षक देवाशीष बंधोपाध्याय, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार, एमजीएनएफ शुभंकर साहू, संजय कुमार, गुवालाल हेंब्रम सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।