रांची । एक तरफा प्यार में सनकी आशिक शाहरुख ने 12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग लगा दीया था । जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी । छात्रा के शरीर का 45 परसेंट हिस्सा जल चुका था और उसे इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी इलाज चल रही थी और रविवार को दुमका की बेटी अंकिता अंततः जिंदगी की जंग हार गई ।
आपको बता दें कि एक सनकी आशिक अपराधी शाहरुख के द्वारा 23 अगस्त को निर्दयतापूर्वक पेट्रोल छिड़क कर अंकिता को जला दिया गया था । जलाए जाने से 45% जल चुकी अंकिता ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मामले को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी व ऐसा घृणित कार्य करने वाले अपराधी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग किए हैं ।