निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । गांधी मैदान में गणेश पूजा के लिए काल्पनिक मंदिर की शक्ल में पंडाल बनाया जा रहा है। 60 फुट का पूजा पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पंडाल के बाहर जहां काल्पनिक मंदिर का शक्ल दिया जा रहा है। वही पंडाल के अंदर महल के नक्काशी का डिजाइन बनाया जा रहा है ताकि पंडाल देखने में आकर्षक लगे। गणेश महोत्सव आयोजन समिति के दत्ता ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान भव्य मेला का आयोजन होगा पंडाल के अंदर बाहर तथा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सही ढंग से मॉनिटरिंग हो सके।

गांधी मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव का इस वर्ष 19 वर्ष है इसलिए पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला प्रांगण में पुरुष तथा महिला पुलिस बल के अलावे वालंटियर को भी लगाया जाएगा ताकि शांतिपूर्ण माहौल में लोग मेला का आनंद ले सके।उन्होंने कहा कि पहली बार मेला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कमेटी के सदस्यों के अलावा मेला आने वाले लोगों से भी आवान किया जाएगा कि वह रक्तदान करें। बताया कि गणेश पूजा के दौरान गणपति बप्पा का दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जा सके इसको लेकर भी विशेष तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *