रामावतार स्वर्णकार
इचाक । केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को तय समय से विलम्ब देर शाम नावाडीह गांव पहुंची।उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं को जाना। इस दौरान ग्रामीणों का एक दल मुखिया नंदकिशोर राम और किसान मोर्चा के शिव शंकर गोप के नेतृत्व में मंत्री से मिल छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों के मांगों में उधवा सिंचाई योजना को चालू कराना, तिलरा मंदिर चौक से इंद्रपुरी चौक तक 13 किलोमीटर पथ का निर्माण, चैंपेश्वरी स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करवाने, क्रेशर पत्थर उद्योग के संचालन में आनेवाले अड़चनों से निजात दिलाने तथा डीप बोरिंग करवा कर पेयजल की समस्या से निजात दिलवाने की मांग शामिल है।

इसके अलावा डुमरौन गांव के पत्थर व्यवसायि मंत्री से मिला और उनके व्यवसाय में आने वाले अड़चनों से अवगत कराया। व्यवसायियों ने मंत्री को बताया कि कोरोना के चलते क्रेशर पत्थर व्यवसाय दो साल बंद रहा। लॉकडाउन के बाद व्यवसाय शुरू किया कि वन विभाग, माइनिंग तथा जिला प्रशासन की ओर से सेंचुरी एवं एनएच 33 का हवाला देकर उद्योग को बंद रखने का नोटिस थमा दिया। ऐसे में लाखों का कर्ज लेकर व्यवसाय खड़ा करने वालो के सामने संकट उत्पन्न हो गई है। क्रेशर और पत्थर उद्योग के बंद करने से हजारों प्रवासी मजदूर परिवार के सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

मंत्री ने  समस्या को गंभीरता से लेते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा विभाग के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलकर बीच का रास्ता निकलने का भरोसा दिया।जिसके लिए 30 अप्रैल के बाद का समय निर्धारित किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला अशोक अध्यक्ष यादव, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, भागवत मेहता, हरिहर मेहता, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी,जयनंदन मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, आरके मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह,ओबीसी मोर्चा के बद्री प्रसाद मेहता, अजीत बख्शी , बेनी गोप, कन्हाई गोप कन्हाई गोप, मालिक गोप,गुलाब गोप, कमलेश्वर राम मुकेश राम डेगन राम बालेश्वर राम प्रमोद राम के अलावा अन्य ग्रामीण युवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *