अजय कुमार जीतू
धनबाद/कतरास । रविवार दिनांक 20/08/2022 धनबाद के शुभ मंगलम मैरिज हॉल में स्टेट पावर रेटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें कतरास के फिटनेस जिम के बच्चों ने एक बार फिर कतरास का नाम रोशन करते हुए परचम लहराया है । जिसमें हिमांशु कुमार को दो गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल और ऑल ओवर मिस्टर झारखंड बने ,अकाश कुमार मोदक ने तीन गोल्ड मेडल और बेंच प्रेस में मिस्टर झारखंड बने, विवेक कुमार यादव तीन गोल्डी मेडल अंकित चोखानी ने दो ब्रॉन्ज मेडल !सुजीत बहादुर ने एक सिल्वर एक ब्रोंज मेडल सूरज कुमार मुंडा ने तीन गोल्ड मेडल महेश कुमार दास ने तीन ब्रॉन्ज मेडल लिया फिटनेस जिम के ट्रेनर अजय अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने ट्रेनर को दिया।
