झरिया । आज भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का पर्व पूरे देश भर में बड़े हीं धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास का व्रत रख रहे हैं । वही श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के लिए घरों में खास तैयारी की है और घरों को नए-नए लाइट, फूल व साज सज्जा किए हैं । श्रद्धालु पालने को भी बहुत ही सुंदर तरीके से सजा रहे हैं, जिस पर भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप को रखकर उन्हें पालने पर झुलाया जाएगा । झरिया के कोयरीबांध निवासी गणेश अग्रवाल के घर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है ।
वही जिस पालने पर भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप को रखकर झूला- झुलाया जाएगा उसे बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया और वह पालना बहुत ही आकर्षित लग रहा है । वहीं कई श्रद्धालु श्री कृष्ण मंदिर जाकर जन्माष्टमी मनाते हैं । लोग अपने प्रियजनों एवं करीबियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दे रहे हैं । वृंदावन, मथुरा सहित देशभर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों वह फूलों से सजाया गया है । जिससे मंदिर काफी सुंदर और आकर्षक लग रहे हैं ।
