धनबाद । आजादी के 75वें वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है और पूरे देश मे हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है । 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर देशवासी अपने घर पर तिरंगा लगायेंगें । हर घर तिरंगा अभियान के तहत कोयलांचल वासियों ने भी 13 अगस्त की सुबह अपने- अपने घर के छतों के ऊपर देश की आन, बान और शान तिरंगा को सम्मान पूर्वक लगाया । इसी अभियान के तहत धनबाद सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर प्रमोद कुमार ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने घर के ऊपर छत पर तिरंगा लगाया ।
