निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिले में रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। मिहिजाम, जामताड़ा के अलावे अन्य स्थानों में निकली शोभायात्रा में श्री राम और वीर हनुमान के गेरुवा पताखों के साथ जय श्री राम, जय हनुमान की उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने अपने घरों में हनुमानजी का ध्वजारोहण किया साथ ही मंदिरों में हनुमानजी की पूजा अर्चना किया। वहीं अखाड़ों में पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया। अखाड़ों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में पारंपरिक हथियारों के साथ लोगों ने खेल प्रदर्शन कर एक दूसरे को रामनवमी की बधाई दी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। डी सी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज व एस पी मनोज स्वर्गियारी ने शोभायात्रा में कोई खलल न पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिये जगह जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी नियुक्त किये। मिहिजाम इंद्रा चौक में मुख्यालय डी एस पी जगदीश प्रसाद, एस डी पी ओ जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज, सी ओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी मौजूद हैं।
