झाझा । झाझा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं ने सोजाना मोड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर सीआरपीएफ जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाई । छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां बनाई व बुधवार को सीआरपीएफ कैंप पहुंची । जहां उन्होंने पारंपरिक तरीके से पहले सीआरपीएफ जवानों की आरती उतारी, हाथों में रक्षा सूत्र बांधी व मिठाई खिलाई । इस दौरान अपनी नन्ही- नन्ही छोटी बहनों के हांथों से राखी बंधवाकर जवान भी काफी खुश हुए और छात्राओं को अपने स्नेह के साथ-साथ उपहार भी दिया ।
छात्राएं भी काफी उत्साहित थी और रक्षा सूत्र बांधने के बाद काफी खुद को गर्वान्वित महसूस कर रही थी । वहीं इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार, शिक्षिका रुखसार, शिक्षिका लाली कुमारी, छात्रा शिवानी कुमारी, शिक्षा कुमारी, श्रुति कुमारी, प्राची कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी आदि लोग मौजूद थे ।
भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते को रक्षाबंधन कहते है । भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर बिहार के झाझा में लोग काफी उत्साहित हैं और रक्षाबंधन की तैयारियों में जुट गए हैं । रक्षाबंधन को लेकर झाझा के बाजार रंग बिरंगी व आकर्षक राखियों से सज कर तैयार है । आपको बता दें कि रक्षाबंधन का दिन भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का दिन होता है। रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधती है और सदैव अपनी रक्षा का वचन भाइयों से लेती है ।
