राजस्थान । राजस्थान के सीकर खाटू श्याम जी के मेले में सोमवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे मंदिर के मुख्य द्वार के समीप भगदड़ मच गई । जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई । घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बीच भगदड़ में घायल 3 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ क्यों मची ? घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है ।
बता दें कि खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है ।यहां चल रहे मासिक मेले के दौरान भगदड़ मच गई और उसमें तीन दर्शनार्थियों की मौत हो गई है । भगदड़ में घायल हुए 2 लोगों को जयपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है । पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है ।