अजय कुमार जीतू
कतरास। आज जोगता फिल्टर प्लांट के पास का ट्रान्सफारमर जो लगभग एक महीने से जला हुआ है जिस कारण यहां के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, आज जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पल्टु तथा जोगता के नागरिकों ने मोदीडीह कोलीयरी के मैनेजर के एम यादव, व इंजीनियर से कडे रुप में वार्ता हुई प्रबंधन ने आश्वासन दिया की आज जोगता का ट्रान्सफारमर लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से जे,एम,एम नेता मुकेश गुप्ता, कृष्णा नोनीयां,हसीब खान,असगर मियां,सम्भु तुरी,महेश साव, संतोष पासवान, निर्मल कुमार, तथा जोगता के नागरिक गण उपस्थित थे।