बिहार । पटना में बुधवार को एक परिवार के 4 लोग गंगा में डूब गए। पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ श्राद्ध करने आए थे। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
डूबते परिवार को बचाने के लिए 3-4 युवक गंगा में कूदे भी, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से उन्हें बचा नहीं पाए। परिवार मदद के लिए चिल्लाता रहा, फिर आवाज आनी बंद हो गई।
यह परिवार पटना के शेखपुरा का रहने वाला था। मृतकों नाम मुकेश कुमार (48), आभा देवी (32), सपना कुमारी (15) और चंदन कुमार (13 ) हैं। अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद ले रही है। बाढ़ थाना प्रभारी राजनंदन ने बताया कि इन दिनों गंगा नदी में पानी का बहाव काफी है। इसलिए, शवों की तलाश में मुश्किल आ रही है। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
उमानाथ मंदिर घाट पर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां की सीढ़ियों में 5-6 फीट की दूरी है। इसी के चलते यहां हादसे होते हैं। सुरक्षा और बचाव के लिए भी यहां कोई प्रबंध नहीं हैं। बाढ़ नगर परिषद वार्ड नंबर 16 की पूर्व वार्ड सदस्य रतन देवी उर्फ संजू देवी का यह मानना है कि यहां आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से जो भी यहां सीढ़ियां बनाई गई हैं वह काफी खतरनाक है। आज सुबह जब वह घाट पर भी जब ये परिवार स्नान कर रहा था तो सीढ़ी की वजह से अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरे।