निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । सोमवार को जे एस एल पी एस कार्यालय नाला में जेआरपी संग समीक्षात्मक विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से कल्याण गुरुकुल सहित अन्य सभी ट्रेनिंग सेंटर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया मौके पर जे एस एल पी एस  के प्रखंड परियोजना प्रबंधक गणेश महतो ने कहा कि कल्याण गुरुकुल जामताड़ा में जिला की सभी 18 से 32 साल की बेरोजगार युवक युवती को निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है और सबसे गौरतलब बात है कि प्रशिक्षण के पश्चात देश के नामी कंपनियों में रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है ।

अभ्यर्थी के लिए प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे डी डी यू जी के वाई के जिला समन्वयक कुमार शाही ने कहा कि सभी बेरोजगार युवक को झारखंड के विभिन्न जिलों में कंप्यूटर हार्डवेयर लॉजिस्टिक सिलाई कटाई पेंटिंग प्लंबिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक के दौरान कल्याण गुरुकुल जामताड़ा की ओर से अभीनाश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल जामताड़ा में एएनएम नर्सिंग, आईटीआई मैन्युफैक्चरिंग, आईटीआई कुलिनरी, कंस्ट्रक्शन एवं  सिलाई कटाई सहित विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है जिसके पश्चात उन्हें शत प्रतिशत रोजगार भी सरकार द्वारा दिया जा रहा है ।

मौके पर बीपीएम गणेश महतो, जिला समन्वयक उदय कुमार शाही, एडमिन कृष्ण गोपाल पाल  कल्याण गुरुकुल जामताड़ा की अविनाश कुमार जे आर पी बबली यादव,  सुपर्ना पाल  भारती घोष पूजा मिश्रा टिंकू भंडारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *