धनबाद । शहर के धनसार थाना क्षेत्र के भुदा बरमसिया में स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से से दो मोबाइल फोन, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी एक पुड़िया, चिलम, बिजली तार, धारदार हथियार और कड़ा बरामद किया गया।

मौके पर जांच टीम में प्रशांत लायक सर्किल ऑफीसर धनबाद, विनय कुमार धनबाद सदर इंस्पेक्टर, राजकुमार थाना प्रभारी धनसार, किशोर तिर्की थाना प्रभारी सराय ढेला समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाल सुधार गृह में बरामद हुए आपत्तिजनक सामानों को देखकर जांच टीम हैरान है कि इतनी सुरक्षा रहने के बावजूद ऐसे प्रतिबंधित सामान बाल सुधार गृह में बाल बंदियों के बीच कैसे पहुंचा? वरीय अधिकारियों का कहना है कि इन सामानों की बरामदगी को लेकर जांच की जाएगी। जिसमें दोषियों को बेनकाब कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वही …..कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं रहेगा….., धीरे-धीरे अब तो मौसम बदलने लगा….. जैसे कविता का पाठ कर बाल बंदियों ने जांच टीम को रोमांच से भर दिया। इस दौरान बाल बंदियों ने के बीच चलाए जा रहे कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। जिसमें बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि बाल बंदियों के बीच योग अभ्यास और बिग बॉस पर आधारित 7 दिनों का एक चैलेंजिंग कंपटीशन भी कराया जा रहा है। जिसको सफलतापूर्वक पूरा करने वाले टीम के मानवीय गुणों को न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा। जिससे कि उन्हें एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन यापन करने का मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *