अजय कुमार जीतू

कतरास । जोगता 15 नंबर ग्राउंड में काँग्रेस पार्टी का आम सभा का नेतृत्व राजीव सहाय उर्फ पप्पू सहाय ने किया । पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ प्रदूषण की विकराल समस्या है । आउटसोर्सिंग कंपनिया द्वारा फैलाया जा रहा है यहां के रहने वाले लोगो मे सांस की समस्या एवं अन्य बीमारियों से ग्रसीत हो रहे है। उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनियों को आगाह करते हुए कहा कि अगर इस तरीके से प्रदूषण पर अबिलम्ब रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में आउटसोर्सिंग कंपनियों का चक्का जाम किया जाएगा । साथ ही साथ बी सी सी एल प्रबंधन चेतावनी देते हुये कहा कि यहां लगभग 2 सप्ताह से ट्रांसफार्मर नही होने के कारण ग्रामीणों को बिजली,पानी एवं बच्चो की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन अबिलम्ब ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए अन्यथा हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जबाबदेही बी सी सी एल प्रबंधन की होगी।
राजकुमार महतो एवं असलम मंसूरी कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने जलेश्वर महतो के प्रति आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सकील अहमद एवं संचालन राघवेंद्र सहाय ने किया। मौके पर बाघमारा विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल महतो,केंदुआ नगर के युवा अध्य्क्ष जय प्रकाश चौहान,नारायण साव,पीयूष सहाय,दीपक लाला,गणेश यादव,बजरंगी सिंह,सुनील सिंह,परमेन्द्र सिंह,रामेश्वर राम,प्रिंस चौहान,मोनू यादव,राजन कुमार,गुड्डू अंसारी,अनुभव सिंह,आनंद नोनिया,सुरेश नोनिया,बबलू बाउरी, ढुल्लू बाउरी, सूरज कुमार,दिलीप साव,उमेश साव, परमेश्वर साव,जयराम ठाकुर एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *