बलियापुर । बलियापुर पश्चिमी मंडल गोल्डेन पहाड़ी के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी की बैठक की गयी जिसमे सिन्दरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इन्द्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या श्रीमती तारा देवी जी का भव्य स्वागत कॉलोनी में रह रहे महिलाओं द्वारा किया गया।

विक्रमा सिंह के देख रेख में दर्जनों नवयुवकों एवं महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया गया। श्रीमती तारा देवी जी ने महिलाओं को फूल माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया। महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात बताया की यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की हैं। कुछ महिलाओं ने अन्य समस्याओं से अवगत कराया । श्रीमती तारा देवी जी ने कहा हमारे प्रतिनिधि समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं और मैं खुद भी इसमें ठोस पहल करने में लगी हुई हूं।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में विक्रमा सिंह,विजय कुमार, काशी रजवार, शोभनाथ,गोलू,नामिका,रुबी देवी, आदि दर्ज़नो ने किया। समारोह को टी के सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतलाल प्रमाणिक भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के महामंत्री निताई रजवार,विजय रवानी ने अपनी बातों को रखा। समारोह की अध्यक्षता मन्टू रवानी एवं संचालन बिरंची सिंह ने किया। समारोह को सफल बनाने में मिन्टू साव तारकेश्वर महतो मन्टू रवानी बिरंची सिंह जयराम रवानी,खजांची बावरी,सुनिल मोदक राजू महतो,विजय महतो,गुप्तेश्वर साव रतन सिंह,शमिर प्रमाणिक,हरे कृष्ण रवानी,विश्वामित्र महतो आदि सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *