अभिषेक मिश्रा

चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र निवासी बीसीसीएल अस्पताल के समीप सवारडीह चौहान बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी काली चरण नोनिया के घर के पास खड़े लूना संख्या जे एच १०बी सी /३६२८ के डिक्की में रखे एक लाख नगद चेक बुक, चुराकर युवक फरार हो गया। जब तक लोग समझ पाते चोर रफूचक्कर हो गए। वहीं परिजनों ने बताया की दो युवक थे जो इनके पीछे ही आ पहुंचे जिसमें एक युवक घर पहुंच भीम सिंह का नाम ले पता पूछने लगा इसी क्रम में डिक्की को एक ही झटके में खोल रखा एक लाख नगद व चेक बुक ले कर चंपत हो गए।जब की दूसरा युवक बाइक पर ही बैठा रहा काम होते ही आंख से ओझल हो गए। बताया जाता हैं कि बाइक सवार डिगवाडीह स्टेट बैंक से ही पीछा करता घर तक आ धमका था। जब की अज्ञात चोर का बाइक से भागते हुए सी सी टी वी से फोटो भी स्थानीय लोगो ने निकाल लिया है जो हेलमेट लगा रखा था। इस घटना की सूचना मिलने पर जोड़पोखर सी आई आशुतोष कुमार सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह आदि सी सी सी टी वी फुटेज के जांच पड़ताल में जुट गए।जिसकी जानकारी लेने बैंक भी पहुंच जांच प्रक्रिया में लगे हुए है। बताते चले की भुक्तभोगी काली चरण नोनिया सुरजाहि पूजा को लेकर राशि की निकासी बैंक से की थी।की डेकोरेटर, राशन पानी, तथा बच्चों सालाना फीस जमा करना था ।

सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कु सिंह ने कहा कि जांच चल रही है जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *