झरिया । भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा 8 नंबर बस्ती के हनुमान शिव मंदिर के समीप मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे कई बाइक पर सवार 15-20 लोगों ने चार बम विस्फोट व चार राउंड फायरिंग कर दहशत पैदा कर दिया. बम विस्फोट व फायरिंग की आवाज सुनकर बस्ती के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि भौंरा 7 नंबर की ओर से बाइक सवार लोग भागते हुए आ रहे थे. शायद दूसरा कोई गुट उनका पीछा कर रहा था. इसी दौरान बस्ती में बैठे लोगों को देख कर उनलोगों ने ताबड़तोड़ बम विस्फोट व फायरिंग करते हुए भाग चले. लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला कोयला चोरी में वर्चस्व कायम करने से जुड़ा है. क्योंकि वहां पहले से एक गुट इस धंधे से जुड़ा है. जो दूसरे गुट के विरोध में है. इधर घटना की सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ व सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इधर घटना को लेकर नाराज दर्जनों महिला पुरूष भौंरा ओपी पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि मंदिर के पास उनके छोटे -छोटे बच्चे खेलते रहते है. वहीं स्थानीय महिलाएं भी वहां जाकर बैठती है. इस तरह से बम विस्फोट किया गया. संयोज अच्छा था कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया . नहीं तो आज बड़ी घटना हो जाती. वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भौंरा ओपी पहुंचे बस्ती के लोगों को पुलिस ने समझाबुझा कर शांत कराया. उसके बाद बस्ती शिवा भुइयां समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस को लिखित शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. उसके बाद वापस लौट गये. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है. इधर घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भौंरा ओपी में पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *