अभिषेक मिश्रा

चासनाला । सेल कोलियरीज डिवीजन एवं सीसीएसओ के तत्वावधान में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का मंगलवार को सेल के चासनाला बी टाईप स्थित डायमंड हॉल में सेल कोलियरी डिवीजन एवं सीसीएसओ धनबाद के कार्यपालक निदेशक विपिन रावत, अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी ज्ञानेश झा,सीजीएम टी एस रंजन, सीसीएसओ जीएम राजीव कुमार तिवारी,जीएम शिवराम बनर्जी आदि ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया।

इस क्रम में सतर्कता जागरूकता समापन समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक सतर्कता कृष्ण मुरारी तिवारी व संचालन मिथिलेश कुमार ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए ई डी विपिन कुमार रावत ने कहा कि 31अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सप्ताहव्यापी सतर्कता जागरूकता का आयोजन किया जाता है क्योंकि उनके सत्य निष्ठा और ईमानदारी की गुणवत्ता की एक अलग पहचान है। वही अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी ज्ञानेश झा ने कहा कि हमें अपने लिए ही नहीं अपने देश के लिए भी सोचने की जरूरत है,हम अपने कर्मियों ठेकेदार ठेका कर्मियों, कम्पनी के ग्राहकों के शुभ चिंतक है।

मौके पर सेल टासरा प्रोजेक्ट के जीएम प्रभारी शिवराम बनर्जी,जीएम मो:अदनान,उदय कुमार कुलकर्णी, हनुमान शर्मा, आदित्य कुमार सिंह, मनीष कुमार, एस के कुरील, मो: जसीम, राजू प्रसाद शर्मा, अजय कुमार चौधरी, आलोक वाडेकर, वरुण कुमार, निशिकांत, वाई के पासवान, राजीव कुमार, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *