निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के अमोई में बीती रात अज्ञात चोरों ने बरौनी हल्दिया पाइप लाइन से राष्ट्रीय संपदा डीजल की भारी मात्रा में चोरी कर लिया। जमीन से 4 से 5 फिट गहरे पाइप लाइन से तेल की चोरी पूरे सिस्टेमिक ढंग से किया गया। पूर्वी क्षेत्र पाइप लाइन जसीडीह प्रचालन प्रबंधन रतन कुमार को पाइप लाइन से प्रेसर ड्रॉप होते दिखा। जिसके बाद पूरी टीम के साथ मिहिजाम घटना स्थल पहुँच कर घटना का जायजा लिया जहाँ इन्हें तेल चोरी का पता चला। जिसके बाद पाइप लाइन को बंद कर मरम्मती करने में जुटे हैं। मौके पर मिहिजाम थाना पुलिस तैनात है।
बताते चलें कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा में इससे पहले भी भारी मात्रा में पाइप लाइन से तेल की चोरी हो चुकी है और उस घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया था। वर्तमान की घटना में कौन शामिल है यह अभी तक पुलिस की जानकारी में नही है। मौके पर पहुँचे पूर्वी क्षेत्र पाइप लाइन जसीडीह प्रचालन प्रबंधन रतन कुमार ने बताया की देर रात में प्रेसर ड्रॉप का हमें पता चला जिसकी जाँच की गई तो पता चला मिहिजाम थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में तेल रिसाव हुई है। जब घटना स्थल पर आकर हमलोगों ने देखा जहाँ तेल चोरी का पता चला है। कितनी मात्रा में डीजल की चोरी हुई है इसका पता हमलोग डाटा चेक करने से जानकारी मिल जाएगी।
इससे पहले भी मिहिजाम थाना क्षेत्र में तेल चोरी की घटना हो चुकी है। इस पाइप लाइन को पूरी मरम्मत करने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
