कुमार अजय
कतरास। विजया दशमी के अवसर पर भूली रोड तेतुलमारी श्री मति सुमित्रा कुंज निषाद मार्केट में साक्षी एंटरप्राइजेज स्कूटी शो रूम का हुआ उद्घाटन प्रतिष्ठान के मालिक सुनील निषाद के सुपुत्री साक्षी साहनी व सावित्री देवी ने सयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।इस अवसर पर प्रथम ग्राहक के रूप में पप्पू कुमार निषाद बने। मौके पर वरीय पत्रकार जितेंद्र कुमार जीतू, सब इंस्पेक्टर तोरण टोप्पो, वरीय बीजेपी नेता लक्ष्मण पासवान, सेवानिवृत कोलकर्मी नुनुचंद निषाद, मधेश्वर प्रसाद, कन्हैया निषाद, दिलीप कुमार, साहिल कुमार, प्रकाश कुमार, सागर कुमार, रंजित कुमार रंजन, अनमोल सागर, बंटी कुमार, आयुष राज साहनी, अरविंद कुमार, नागेंद्र निषाद, सुमित कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, विक्रम कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
