अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित गौशाला थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी कांडरा के समीप शनिवार को एक अज्ञात ऑटो असंतुलित हो कर पलटी मार दी।जिससे सिंदरी के रहने वाली ऑटो में बैठे २६वर्षीय पूजा कुमारी पिता चंडी दास तथा पीयूष गुप्ता पिता राजेश गुप्ता कतरास निवासी बुरी तरह घायल हो गए।जिसे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में चासनाला सीएचसी पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद रैफर कर दिया गया है। वही स्थानीय लोगो ने बताया की झरिया की ओर जा रही ऑटो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी मार दी। जिसमें किड्स एंगल उपरकुली में पढ़ाने जा रही पूजा कुमारी तथा हॉस्टल में रह रहे बलराम महतो कतरास निवासी अपने दोस्त पीयूष गुप्ता के साथ घर जा रहा था उसी दौरान घटना घटी।
वही बीआई टी के छात्र बलराम महतो ने बताया की मै अपने मित्र पीयूष के साथ यह घटना जा गई।घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
इस बारे में चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि महिला पूजा कुमारी के पैर तथा शरीर में भीतरी चोट आई है तथा पीयूष गुप्ता के माथे पर चोट है स्थिति को देखते हुए धनबाद रैफर कर दिया गया है।
