अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया सह जोरापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (चासनाला) में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति सदर अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद की ओर से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड 52 की पूर्व पार्षद प्रियंका देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मिहिर कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान कुल 25 यूनिट रक्तदान कर सदर अस्पताल धनबाद ब्लड बैंक को भेजा गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिहिर कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य है कि ब्लड के लिए भटक रहे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाया जा सके। और वह व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट सके।उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान और पुण्य नहीं हो सकता है। रक्त दान सबसे बड़ा महादान है।
उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर व अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है।
इस दौरान चिकित्सक व स्वस्थ्य कर्मियों सहित कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार, चेयरमैन के सलाहकार मधुरेन्द्र सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य रंजीत कुमार सिंह, सोसाइटी के नॉडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम बेनजीर परवीन, डॉ दिलीप कुमार, सदर अस्पताल के ए टी ए आशीष कुमार, एल टी, भजदेव बाउरी, सुरेश कुमार, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे।
