कुमार अजय
धनबाद । भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल को शुक्रवार की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया।तिरुपति के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर की अनुकृति पर आधारित यह भव्य पूजा पंडाल बारिश के चलते गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है.बताया जा रहा है कि पंडाल की ऊंचाई करीब 110 फीट और चौड़ाई 60 फीट थी। इस विशाल पंडाल को देखने के लिए इलाके के लोग उत्साहित थे, लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण इसका ढांचा ध्वस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल जरूर रहा, लेकिन किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
