कुमार अजय
मामला गोविंदपुर के न्यू आकाश किनारी कोलियरी का

कतरास। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के न्यू आकाश किनारी कोलियरी के कर्मी राजकुमार भुंईया उम्र 53 साल का शव रखकर परिजन नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
मृतक के पुत्र शंकर भुंइया ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर 2024 को कार्य के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें धनबाद के सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
वहीं मृतक के पतोहू कौशल्या देवी ने आकाश किनारी निवासी नारायण यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि नारायण यादव नहीं चाह रहा है कि मृतक के पुत्र को नियोजन मिले हर जगह अडचन और बाधा डाल रहा है।
बताते चले कि मृतक का शव पिछले तीन दिनों से परिजन न्यू आकाश किनारी कोलयरी के मुख्य मार्ग पर रखकर गेट को जाम कर दिया है अब तो शव से दुर्गंध भी आने लगी है।
क्या कहा परियोजना पदाधिकारी ने
वही मामले को लेकर न्यू आकाश किनारी कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी जे के जायसवाल ने बताया कि राजकुमार भुंइया की मृत्यु के बाद प्रबंधन नियोजन देने पर सहमति बनाए, लेकिन जब उसकी सेवा संचिका मंगाई गई तो उसमें पाया गया कि मृतक राजकुमार भुंइया दिनांक 15.10.2024 को धनबाद के ग्रामीण एसपी को आवेदन देकर अपने दोनों बेटों और पतोहु से जान माल की क्षती का अंदेशा जताया था। जिसकी कॉपी परियोजना पदाधिकारी को भी दी गई थी।
पूर्व में मृतक के पुत्र के द्वारा कतरास थाना में आवेदन देकर आकाश किनारी कोलियरी निवासी नारायण यादव पर अपने पिता का अपहरण का आरोप भी लगाया गया था।
इसी आधार पर उनके पुत्र को नियोजन नहीं दिया जा सका।
इसके बाद दिनांक 26.9.2024 को ट्रेड यूनियन और प्रबंधन की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सहमति बना कि उनके द्वारा दावा प्रस्तुत करने के 3 महीना के पश्चात हम लोग नियोजन के लिए आगे कार्रवाई को बढ़ाएंगे।
इसके बावजूद अभी तक परिजनो ने शव को नहीं हटाया है । सूचना मिली है कि कुछ लोगों के द्वारा हमारे माइंस के उत्पादन को बाधित कर दिया गया है।
उत्पादन बाधित होने से 1000 टन कोयला का जो उत्पादन होता है वह नहीं हो पाएगा। इसलिए हम लोग थाना को इसकी सूचना देंगे।
वहीं मृतक राजकुमार भुंइया के मामले में बार-बार आकाश किनारी निवासी नारायण यादव का नाम आना कई सवालों को खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *