बरगद पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, एक घायल

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । शुक्रवार शाम को हुए तेज आंधी और बारिश ने दुर्गा पूजा के रौनक पर पानी फेर दिया है। इस आफत की बारिश में प्रखंड का सबसे खूबसूरत देवकुली का पूजा पंडाल धराशाई हो गया। वहीं पूजा स्थल के निकट स्थित बिजली का दो पोल भी गिर गया। गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं थी और न ही कोई व्यक्ति वहां मौजूद था।जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। इतना ही नहीं देवकुली के आंबेडकर चौक स्थित मुख्य मार्ग के निकट स्थित विशाल बरगद का पेड़ भी इस आंधी और बारिश में मास्टर टेलर तैयब अंसारी के घर पर गिर गया। घटना में तैयब अंसारी का घर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं तैयब अंसारी भी घायल हो गए। उसके सर पर चोट लगी ग्रामीणों ने तैयब अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। घटना के समय तैयब अंसारी अपने मकान के बाहर स्थित टेलर दुकान में कपड़ा सिलाई कर रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर मौजूद था। आधे घंटे की इस आफत की आंधी और बारिश ने ग्रामीणों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। पूर्व मुखिया महेंद्र दास ने बताया कि दुर्गा पूजा महासमिति देवकुली के द्वारा लगभग चार लाख रुपए खर्च कर पंडाल बनाया जा रहा था। इस अत्यंत आकर्षक पूजा पंडाल को दर्जनों कारीगर मूर्त रूप देने में दिन रात लगे थे। बताया जा रहा है कि पंडाल की भव्यता देखने के लिए अभी से ही लोग आने लगे थे। लेकिन कुदरत के कहर ने ग्रामीणों के उत्साह पर पानी फेर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *