रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के मोक्तमा गांव निवासी विकास कुमार मेहता (उम्र 34 वर्ष) पिता छोटन मेहता की मौत मुंबई के पनवेल स्थित मोहपाडा चमाड़नी में 6 अगस्त की रात हो गई। उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दूरभाष के माध्यम से विकास कुमार मेहता के मृत्यु होने की जानकारी 7 अगस्त की अहले सुबह परिजनों को दिया। जिसके बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल गया। मृतक पिछले 10 वर्षों से पनवेल के मोहपाडा में पटरा स्टीरिंग मजदूरी का काम करता था। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे पत्नी बेबी देवी 2 छोटे छोटे बच्चे और मां पिता को छोड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति 6 अगस्त को भी विकास काम से लौटकर भोजन करने के बाद सो गया। लेकिन सुबह उठ नहीं सका। इधर मृतक का शव पैतृक गांव लाने के लिए झारखण्डी एकता संघ मुंबई के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। मांगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी एवं युवा नेता गौतम कुमार ने उपायुक्त को आवेदन देकर मृतक का पार्थिव शरीर मुंबई से मुक्तमा गांव लाने एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं पति के गुजरने के बाद पत्नी बेबी देवी के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *